9:19 PM | Tuesday, October 15, 2024
lang logo

रीसेंट आर्टिकल्स

फेड रिजर्व के सकारात्मक संकेत से गुलजार रहा शेयर बाजार

शेयर बाजार, 01 दिसंबर (वार्ता) अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी की गति धीमी रखने के संकेत से वैश्विक बाजार में आई तेजी की बदौलत स्थानीय स्तर पर आईटी, धातु, रियल्टी, टेक और कमोडिटीज समेत बारह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार लगातार छठे दिन भी गुलजार रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक SENSEX 184.54 अंक अर्थात 0.29 प्रतिशत की उछाल लेकर 63284.19 अंक के नये शिखर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 54.15 अंक की बढ़त लेकर 18812.50 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप भी 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,112.00 अंक और स्मॉलकैप 0.63 प्रतिशत की छलांग लगाकर 29,704.91 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3636 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2073 में लिवाली जबकि 1411 में बिकवाली हुई वहीं 152 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इसी तरह NSE में 23 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 27 में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक दिसंबर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को कम कर सकता है। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि मुद्रास्फीति के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। विश्लेषकों का मानना है कि पॉवेल के वक्तव्य से निवेशकों में सकारात्मक संकेत गया है। साथ ही सप्ताह भर के विरोध प्रदर्शन के बाद चीन में शीघ्र ही कोविड प्रतिबंधों में ढील दिये जाने की घोषणा होने की उम्मीद है। इन कारकों की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी रही।
इस दौरान ब्रिटेन का FTSE 0.09, जर्मनी का डैक्स 0.36, जापान का निक्केई 0.92, हांगकांग का हैंगसेंग 0.75 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45 प्रतिशत चढ़ गया। विदेशी बाजारों की तेजी से स्थानीय स्तर पर हुई लिवाली की बदौलत बीएसई के 12 समूह के शेयर हरे निशान पर रहे। इस दौरान आईटी 2.03, कमोडिटीज 1.24, सीडी 0.21, वित्तीय सेवाएं 0.16, हेल्थकेयर 0.02, इंडस्ट्रियल्स 0.74, कैपिटल गुड्स 0.86, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.33, धातु 1.75, रियल्टी 1.94, टेक 1.58 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.43 प्रतिशत मजबूत रहे।
- Advertisement -

रिलेटेड आर्टिकल्स

Latest Posts

जरुर पढ़ें

दिल्ली शराब घोटाला: किसी भी जांच के लिए तैयार हूंः कविता

दिल्ली शराब घोटाला: 1 दिसंबर (वार्ता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पुत्री एवं तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की विधान परिषद सदस्य के....

दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए वोंटिग से पहले सदन में मारपीट की नौबत, पार्षदों में छिड़ा संग्राम

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए वोटिंग से पहले शपथ ग्रहण शुरू होते ही हंगामा हो गया। इस दौरान 'आप'...

शेयर बाजार में तेजी के साथ नए साल की शुरुआत, टाटा स्टील में दिखा उछाल

शेयर बाजार, 2 जनवरी- आज साल 2023 का पहला कारोबारी दिन है। चीन में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण दुनियाभर के देश अलर्ट...

AUS vs WI: लाबुशेन, स्मिथ के दोहरे शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने बनाई विशाल बढ़त

पर्थ, 01 दिसंबर (वार्ता): ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (204) और स्टीव स्मिथ (200) के दोहरे शतकों की बदौलत वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट...

गुजरात में पहले चरण में 63.14 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

[गांधीनगर, 02 दिसंबर (वार्ता): गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Polls) के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों के...

संपर्क में रहे

सभी नवीनतम समाचारों, ऑफ़र और विशेष घोषणाओं से अपडेट रहने के लिए।

सबसे लोकप्रिय