काबुल,01 जनवरी (वार्ता/स्पूतनिक)- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक सैन्य हवाईअड्डे पर विस्फोट हो गया। आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नफी तकूर ने कहा कि इस घटना में कुछ लोग मारे गए या घायल हुए हैं। तकूर ने एक बयान में कहा “ आज सुबह काबुल सैन्य हवाईअड्डे पर विस्फोट हुआ, जिससे हमारे कई नागरिक शहीद और घायल हो गए।”
- Advertisement -