बिहार, 02 दिसंबर (वार्ता) बिहार के कैमूर जिले में मोहनिया थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने शराब के नशे में धुत दो लोगों को 12 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि समेकित चेकपोस्ट के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ-2 पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार को रोककर तलाशी ली।
इस दौरान शराब के नशे में धुत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से 12 लाख रूपये बरामद किये हैं। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरूलिया निवासी अंकित तिवारी और सिंटू कुमार के रूप में की गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है।