मुंबई, 01 दिसंबर (वार्ता): महाराष्ट्र चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने गुरुवार को कहा कि विभिन्न जिलों में ग्राम पंचायतों के सदस्यों के पदों के साथ-साथ सरपंचों के सीधे चुनाव के लिए ऑफलाइन मोड के माध्यम से नामांकन पत्र जमा करने की अनुमति है।
मदान ने कहा कि नामांकन पत्र जमा करने की समय सीमा दो दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे तक बढ़ा दी गई है।
प्रदेश चुनाव आयोग ने नौ नवंबर को राज्य में 7,751 ग्राम पंचायतों के लिए आम चुनाव की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि 28 नवंबर से दो दिसंबर की अवधि के दौरान कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से नामांकन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। अब इसमें आंशिक संशोधन कर ऑफलाइन माध्यम से दो दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे तक नामांकन पत्र जमा कराया जा सकेगा।
Read Also: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं