मुंबई, 02 दिसंबर (वार्ता): बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के गाना कुड़ी मेरी’ का 2.0 वर्जन रिलीज हो गया है।
फिल्म सत्या में मनोज वाजपेयी पर सपने में मिलती है कुड़ी मेरी… फिल्माया गया था।अब इस गाने को नये कलेवर के साथ विनोद भानुशाली के हिट्ज म्यूजिक ने पेश किया है। गाने का नया वर्जन रिलीज कर दिया गया है। इस रिक्रिएशनल वर्जन में अभिमन्यु दसानी और ध्वनि भानुशाली थिरक रहे हैं। गाने को कोरियोग्राफ गणेश आचार्य ने किया है।
‘कुड़ी मेरी’ को यश नार्वेकर, ध्वनि भानुशाली और लिजो जॉर्ज ने स्वरबद्ध किया है, म्यूजिक को लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने रीक्रिएट किया है और इसके बोल कुमार ने लिखा है। इस गाने का वीडियो अभिमन्यु और ध्वनि से शुरू होता है और बीच में मनोज बाजपेयी की एंट्री होती है। इस गाने को लेकर मनोज ने वाजपेयी कहा कि जब इस क्लासिक गाने को फिर से बनाने की जानकारी मिली तो काफी खुशी हुई थी। उम्मीद है कि नई पीढ़ी इसे पसंद करेगी। इस वीडियो को शूट करते हुए कई पुरानी यादें ताजा हो गयीं।
निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा कि इस कल्ट क्लासिक गीत को दोबारा बनाने के पीछे नई पीढ़ी को जोड़ने क मकसद है, जिन्होंने गाना नहीं सुना, वो इससे जुड़ सकेंगे
यह भी पढ़ें: Ludhiana court blast: NIA ने मलेशिया से आते ही भगोड़े आतंकी हरप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार