बदमाश गिरफ्तार, 02 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पुलिस और विशेष कार्य बल (STF) ने पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीएस मंजूषा ने रुद्रपुर में शुक्रवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गदरपुर में एक मामले में संगीन धाराओं में आरोपित चार बदमाश सलमान, अकिल, दीपक गुप्ता व मोहम्मद आसिम रजा फरार थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए गदरपुर के थाना प्रभारी राजेश पांडे की अगुवाई में एसटीएफ व पुलिस की एक टीम का गठन किया।
यही नहीं आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। पुलिस व STF की टीम लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस ने मुखबिरों को भी बदमाशों की तलाश में लगा दिया था। STF को मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस व एसटीएफ ने तत्काल जाल बिछाया और आसिम रजा को मीना बाजार, सितारगंज से गिरफ्तार कर लिया। बाकी की भी तलाश की जा रही है।
- Advertisement -