अलवर 02 दिसंबर (वार्ता): राजस्थान के अलवर में संविदा नर्सेज यूटीवी संघर्ष समिति के बैनर तले बकाया वेतन दिलवाने और अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर आज यहां सीएमएचओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
नर्सेज एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने बताया कि आज सीएमएचओ कार्यालय में आकर सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपने के लिए आए थे लेकिन यहां पर सीएमएचओ नहीं मिला जिससे यूटीवी कर्मचारियों में भारी रोष देखने को मिला।
उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया की पिछले 10 माह से अलवर जिले में यूटीवी कर्मचारियों का वेतन बकाया है जिसके लिए पिछले काफी समय से सीएमएचओ को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया लेकिन आज तक वेतन की समस्या का समाधान नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि 3 सूत्रीय मांगों को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया पिछले 10 माह से बकाया वेतन यथाशीघ्र दिलवाने की मांग की गई।
यह भी पढ़ें: Ludhiana court blast: NIA ने मलेशिया से आते ही भगोड़े आतंकी हरप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार