Missiles at Donetsk, 01 जनवरी (वार्ता): यूक्रेन के सैनिकों ने डोनेट्स्क शहर के दो जिलों में 25 मिसाइलें दागी है। यह जानकारी डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (DPR) मिशन के यूक्रेन के युद्ध अपराधों से संबंधित मुद्दों के नियंत्रण और समन्वय के लिए संयुक्त केंद्र (JCCC) ने दी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में 40 प्रतिशत से अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार है न्यू ऑमिक्रॉन सबवेरिएंट
DPR मिशन ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि यूक्रेन की सशस्त्र सेना की ओर से रविवार को 04:00 बजे नेवेल्स्के गांव , डोनेट्स्क के कीवस्की और वोरोशिलोव्स्की जिले में 25 मिसाइलें दागी गईं। मध्य डोनेट्स्क में रात को विस्फोटों की एक श्रृंखला में कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई।
यह भी पढ़ें : चीन अपनाये अधिक एंटी-कोरोना वायरस उपाय व पारदर्शिता: डब्ल्यूएचओ