3:34 AM | Saturday, June 14, 2025
lang logo

रीसेंट आर्टिकल्स

राजधानी में NCC गणतंत्र दिवस शिविर शुरू, दो हजार से अधिक कैडेट शामिल

नई दिल्ली, 02 जनवरी (वार्ता)- राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का गणतंत्र दिवस शिविर- 2023 दिल्ली कैंट में देशभर से चुने गए दो हजार से अधिक कैडेटों के साथ शुरू हो गया है। शिविर के शुभारंभ समारोह में सोमवार को NCC के महानिदेशक, एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कैडेटों को शिविर में पूरे मन से भाग लेने और प्रत्येक गतिविधि से अधिक से अधिक लाभ अर्जित करने के लिए प्रोत्‍साहित किया। शिविर में सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 710 कन्या कैडेट सहित कुल 2,155 कैडेट शामिल हैं। इनमें 114 जम्मू-कश्मीर के और 120 पूर्वोत्तर क्षेत्र के कैडेट हैं। ये कैडेट कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे।
रक्षा मंत्रालय की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस शिविर का समापन 28 जनवरी को इन कैडेटों को इस शिविर में प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ होगा। इस करीब एक माह की अवधि में उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, रक्षा प्रमुख और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस शिविर का दौरा करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार शिविर के दौरान, ये कैडेट सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं, राष्ट्रीय एकता जागरूकता कार्यक्रमों और संस्थागत प्रशिक्षण सहित अनेक गतिविधियों में भाग लेंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि युवाओं की बढ़ती आकांक्षाओं और समाज की अपेक्षाओं को शामिल करने के लिए प्रशिक्षण दर्शन को परिष्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व गुणों और कैडेटों के सॉफ्ट कौशल को बेहतर बनाने पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है ताकि उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा सके।
- Advertisement -

रिलेटेड आर्टिकल्स

Latest Posts

जरुर पढ़ें

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की तैयारी में सपा और बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत

मैनपुरी उपचुनाव 01 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मैनपुरी से लोकसभा सीट के सांसद धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अब...

गया: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

रामनाथ कोविंद, 02 दिसंबर (वार्ता) पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में 17वें अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक समारोह का शुभारंभ...

तेलंगाना में वैकुंठ एकादशी के मौके पर मंदिरों में उमड़ी भीड़

Telangana Temple : हैदराबाद 02 जनवरी (वार्ता) : तेलंगाना में वैकुण्ठ एकादशी के उपलक्ष्य में सोमवार तड़के से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं...

चंडीगढ़: 5 किग्रा हेरोइन से लदा हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद

चंडीगढ़, 02 दिसंबर (वार्ता): पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर भारत पाक सीमा पर एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन पकड़ा है जिसमें...

सीआरपीएफ के सैनिक कृष्ण कुमार की राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

अलवर 02 दिसम्बर (वार्ता): राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर गांव बाबरिया निवासी सैनिक कृष्ण कुमार यादव की पार्थिव देह का आज अंतिम संस्कार...

संपर्क में रहे

सभी नवीनतम समाचारों, ऑफ़र और विशेष घोषणाओं से अपडेट रहने के लिए।

सबसे लोकप्रिय