सागर, 02 जनवरी (वार्ता): मध्यप्रदेश के सागर जिले में लगातार तापमान में गिरावट के कारण सर्दी बढ़ने से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परेशानी आ रही है, जिसके चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है अब स्कूल साढ़े नौ बजे के बाद लगेंगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सागर जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नर्सरी, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हॉयर सेकेण्डरी विद्यालय कल 3 जनवरी से आगामी आदेश तक प्रातः 9.30 बजे के पहले संचालित नहीं किये जायेंगे। परीक्षाएं निर्धारित समय-सारणी अनुसार यथावत संपन्न कराई जायेंगी। जिला कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश: सतना में पिता और पुत्र की हत्या