1:00 PM | Tuesday, August 26, 2025
lang logo

रीसेंट आर्टिकल्स

भारतीय कप्तान अजय को तीसरा टी20 दृष्टिबाधित विश्व कप जीतने की उम्मीद

T20 Blind World Cup, 01 दिसंबर (वार्ता): दो बार की टी20 विश्व चैंपियन भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें एक बार फिर यह खिताब जीतने की उम्मीद है। भारत ने शेखर नायक की कप्तानी में टी20 दृष्टिबाधित विश्व कप जीता था, जबकि अजय की कप्तानी में 2017 में अपने खिताब की रक्षा की थी। अजय ने कहा कि वह चार दिसंबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेंगे।

अजय ने यूनीवार्ता से कहा,“ निश्चित रूप से हमारे ऊपर लोगों की अपेक्षाओं का, और अपने खिताब की रक्षा करने का दबाव होता है, लेकिन मैं दबाव में प्रदर्शन करना जानता हूं। मुझे दबाव में खेलना पसंद है। हम एक बार फिर टी20 विश्व चैंपियन बनना चाहेंगे। हमें इसी की उम्मीद है और इसी के लिये मेहनत कर रहे हैं। ” भारत को अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत छह दिसंबर को नेपाल के खिलाफ करनी है, जबकि उनका दूसरा मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध सात दिसंबर को होगा।

- Advertisement -

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा हाई-वोल्टेज होते हैं लेकिन अजय और उनकी टीम इसे लेकर कोई दबाव महसूस नहीं कर रही। अजय ने पाकिस्तान का सामना करने को लेकर कहा, “ हम लोग मुकाबले में विपक्षी टीम को नहीं देखते, सिर्फ अपने तरीके से खेलते हैं। प्रतिद्वंदी को देखकर आपका खेल नहीं बदलना चाहिये। इसी तरह कई खिलाड़ी खेल के दिग्गज बने हैं। हम ड्रेसिंग रूम में यही माहौल बनाने की कोशिश करते हैं और दबाव नहीं लेते। ” अजय इस बार टूर्नामेंट में एक नयी टीम लेकर उतर रहे हैं।

भारत की 17-सदस्यीय स्क्वाड में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं। कप्तान अजय ने कहा कि खिलाड़ियों को उनके पहले बड़े टूर्नामेंट में सहज महसूस कराना उनकी जिम्मेदारी होती है। अजय ने कहा, “ हम अभ्यास में ऐसी परिस्थितियां तैयार करते हैं जिनका सामना हमें मैच में करना पड़ सकता है। हम नवागंतुक खिलाड़ियों को दबाव में खेलना और उन परिस्थितियों से निकलना सिखा रहे हैं। ”

- Advertisement -

भारत को 2017 के टूर्नामेंट के लीग स्टेज में पाकिस्तान और बंगलादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अजय ने स्वीकार किया कि एशियाई टीमें, खासकर पाकिस्तान और श्रीलंका भारत के लिये बड़ी चुनौती होंगी लेकिन वह टीम में प्रयोग करने और अपनी गलतियों से सीखकर नयी योजनाओं पर काम करने के लिये तैयार हैं। अजय ने कहा, “ मेरी टीम का स्वाभाविक खेल शानदार है। अगर हम अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे तो हर टीम से बेहतर प्रदर्शन करेंगे और इसमें कोई दोराय नहीं है कि हम टी20 विश्व चैंपियन बनेंगे। ”

भारतीय स्क्वाड : ललित मीणा, प्रवीण कुमार शर्मा, सुजीत मुंडा, नीलेश यादव, सोनू गोलकर, शुवेंदु महता, अजय कुमार रेड्डी (कप्तान), वेंकटेश्वर राव दुन्ना (उप-कप्तान), नकुल बदनायक, इरफान दीवान, लोकेश, तोमपकी दुर्गा राव, सुनील रमेश, ए रवि, प्रकाश जयरामैया, दीपक मलिक, धीनगर जी।

- Advertisement -

रिलेटेड आर्टिकल्स

Latest Posts

जरुर पढ़ें

कोटा मंडल के स्टेशनों पर महिला यात्रियों के लिये लगेगी वेंडिंग मशीने

कोटा 01 दिसम्बर (वार्ता): पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग ने महिलाओं के पर्सनल हाइजीन और कोविड-19 की खरीद के लिए कुछ...

रणबीर कपूर एनिमल से अपने फर्स्ट लुक के साथ 2023 को संभालने के लिए तैयार हैं। यहां देखें

ब्रह्मास्त्र की सफलता के बाद, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) दो फिल्मों के साथ पूरे 2023 को हासिल करने के लिए तैयार हैं। हाल ही...

भारत जोड़ो यात्रा से अलवर जिले के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास : भंवर जितेंद्र सिंह

भारत जोड़ो यात्रा, 02 दिसंबर (वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से अलवर जिले के हर...

बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी रेल एक्सप्रेस पटरी से उतरी

जोधपुर 02 जनवरी (वार्ता) : बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी रेल एक्सप्रेस जोधपुर मंडल के राजकियावास- बोमादरा रेलखंड के मध्य आज तड़के पटरी से उतर गई...

हरिवंश सीएसपीओसी में भारतीय प्रतिनिधित्व का करेंगे नेतृत्व

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में तीन से छह जनवरी को आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन...

संपर्क में रहे

सभी नवीनतम समाचारों, ऑफ़र और विशेष घोषणाओं से अपडेट रहने के लिए।

सबसे लोकप्रिय