10:10 AM | Saturday, July 27, 2024
lang logo

रीसेंट आर्टिकल्स

देविका वैद्या की चार साल बाद टीम में वापसी

देविका वैद्या, 02 दिसंबर (वार्ता): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 शृंखला के लिये शुक्रवार को घोषित 15-सदस्यीय स्क्वाड में ऑलराउंडर देविका वैद्या को शामिल किया है। चार साल बाद टीम में वापसी करने वाली वैद्या ने अपना पिछला मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय शृंखला में खेला था।

उन्हें टी20 विश्व कप 2018 के लिये भी स्क्वाड में तलब किया गया था लेकिन वह किसी भी मैच के लिये एकादश में जगह नहीं बना सकी थीं। वैद्या मुख्य रूप से एक बल्लेबाज हैं लेकिन लेगस्पिन से गेंदबाजी में योगदान देने की क्षमता रखती हैं। उन्होंने अंतर-राज्यीय टी-20 में छह विकेट लेने के अलावा पांच पारियों में 32.50 की औसत और 109.24 के स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाये थे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि पूजा वस्त्राकर चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल सकेंगी। ऑलराउंडर स्नेह राणा को भी स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया, हालांकि बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर रखने की कोई वजह नहीं दी।

- Advertisement -

बीसीसीआई ने रेलवे की वामहस्त तेज गेंदबाज अंजली सरवनी को भी पहली बार टीम में शामिल किया है, जबकि 33 वर्षीय शिखा पांडे अंतर-राज्यीय टी20 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 15-सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं बना सकीं। भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई रेणुका ठाकुर करेंगी, जिन्हें सरवनी के अलावा मेघना सिंह का साथ भी मिलेगा। राणा की गैर-मौजूदगी में दीप्ति शर्मा, राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ भारतीय स्पिन का मोर्चा संभालेंगे।

यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है। एशिया कप में खेलने वाली बल्लेबाज दयालन हेमलता और किरण नवगिरे को टीम से बाहर कर दिया गया है। मोनिका पटेल, अरुंधति रेड्डी, एसबी पोखरकर और सिमरन बहादुर को नेट गेंदबाजों के तौर पर तलब किया गया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज नौ दिसंबर से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होगी। यह स्टेडियम दूसरे टी20 की मेजबानी भी करेगा, जबकि अन्य तीन मैच मुंबई के ही ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जायेंगे।

- Advertisement -

रिलेटेड आर्टिकल्स

Latest Posts

जरुर पढ़ें

भाजपा विधायक पर व्यवसायी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

BJP MLA, बेंगलुरु 02 जनवरी (वार्ता) : कर्नाटक के पूर्व मंत्री और राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरविंद लिंबावली पर एक व्यापारी...

हवाई यात्रा को आसान बनाएगा ‘डिजी यात्रा’ ऐप

नयी दिल्ली 01 दिसंबर (वार्ता): नागरिक उड्यन मंत्रालय ने यात्रियों को हवाई अड्डे पर काग़ज़ रहित एवं संपर्क रहित यात्रा की सुविधा मुहैया कराने...

6 कारण क्यों आपको अब एक इंटेल मैक नहीं खरीदना चाहिए

इंटेल चिप्स पर आधारित इंटेल मैक्स एप्पल द्वारा बेचे जाने वाले कंप्यूटरों की एक बंद लाइनअप है। इंटेल चिप्स पर आधारित इंटेल मैक्स एप्पल द्वारा...

 उज्जैन: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरु

 उज्जैन: 01 दिसंबर (वार्ता) एक दिन के विश्राम के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज मध्यप्रदेश में अपने नौंवे दिन...

झारखंड: XLRI में होगा होमकमिंग, जुटेंगे 10 से दुनिया भर के दिग्गज

झारखंड, 01 दिसंबर (वार्ता): झारखंड में XLRI जमशेदपुर में 10-11 दिसंबर को संस्थान के पूर्व छात्रों का जुटान होगा। मौका होगा एक्सएलआरआइ के 'होमकमिंग-22...

संपर्क में रहे

सभी नवीनतम समाचारों, ऑफ़र और विशेष घोषणाओं से अपडेट रहने के लिए।

सबसे लोकप्रिय