9:28 PM | Tuesday, October 15, 2024
lang logo

रीसेंट आर्टिकल्स

पुलिस कांस्टेबल दीक्षान्त परेड समारोहपूर्वक सम्पन्न

जयपुर, 02 दिसम्बर (वार्ता): राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दीक्षांत परेड आज यहां समारोहपूर्वक संम्पन्न हुई। पुलिस अकादमी में प्रातः कॉन्स्टेबल रिक्रूट्स बैच संख्या 92 की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने परेड की सलामी ली। दीक्षांत परेड में 64 महिला कांस्टेबल सहित कुल 174 कॉन्स्टेबल शामिल हुए।

मिश्रा ने परेड कमांडर और सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कॉन्स्टेबल अनिता मीणा को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने आउटडोर बेस्ट रणवीर सिंह, बेस्ट शूटिंग के लिए कांस्टेबल राजपाल सिंह और बेस्ट इंडोर के लिए अनिता को ट्रॉफी दी। इससे पूर्व मिश्रा ने परेड का निरीक्षण किया और अभिवादन स्वीकार किया। राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को शपथ ग्रहण कराई एवं कॉन्स्टेबल द्वारा शस्त्र शपथ भी ली गई।

- Advertisement -

परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया। मिश्रा ने प्रशिक्षणार्थी कॉन्स्टेबल्स की आकर्षक दीक्षांत परेड की सराहना की एवं प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही आरपीए के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आरक्षी के कार्य एवं व्यवहार पर आमजन की नजर रहती है अतः आरक्षियों को सदैव उत्तम आचरण के साथ आमजन का विश्वास अर्जित करने पर ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों व कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता व उन्हें न्याय उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिकता है।

उन्होंने नए कॉन्स्टेबल्स से इस प्राथमिकता के अनुरूप आचरण कर राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परम्पराओं को आगे बढाने का आह्वान किया। उन्होंने कांस्टेबलों से कानून की परिधि में रहकर संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप कार्य करने का भी आह्वान भी किया।

- Advertisement -

शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस अकादमी राजपत्रित वर्ग में वर्ष 2019- 20 में देश की सर्वश्रेष्ठ अकादमी के रूप में चुनी गई और अराजपत्रित वर्ग में भी यह अकादमी देश भर में श्रेष्ठ घोषित हुई है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों में बीटेक, बीएड, बीपीएड, बीसीए सहित विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर एवं स्नातक योग्यताधारी शामिल हैं।

- Advertisement -

रिलेटेड आर्टिकल्स

Latest Posts

जरुर पढ़ें

यूक्रेन के सैनिकों ने डोनेट्स्क पर मिसाइलें दागी-DPR

Missiles at Donetsk, 01 जनवरी (वार्ता): यूक्रेन के सैनिकों ने डोनेट्स्क शहर के दो जिलों में 25 मिसाइलें दागी है। यह जानकारी डोनेट्स्क पीपुल्स...

यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी

Warning in ukraine, 01 जनवरी (वार्ता/स्पूतनिक): यूक्रेन के किरोवोह्राद, पोल्टावा, चर्कासी और खार्किव क्षेत्रों में स्थानीय समयानुसार आधी रात के बाद हवाई हमले के...

जम्मू के कठुआ में सड़क हादसा, मां-बेटे समेत तीन की मौत, दो घायल

जम्मू, 01 दिसंबर (वार्ता) जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत...

सुधाकर का बयान महागठबंधन की एकता के लिए घातक, जगदानंद उठाएं कदम : शिवानंद

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पूर्व मंत्री और विधायक सुधाकर सिंह की...

ओसामा ने एके-47 असॉल्ट राइफल चलाना सिखाया : उमर बिन लादेन

उमर बिन लादेन, 01 दिसंबर (वार्ता) दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी के रूप में कुख्यात ओसामा बिन लादेन के दतक पुत्र उमर बिन लादेन...

संपर्क में रहे

सभी नवीनतम समाचारों, ऑफ़र और विशेष घोषणाओं से अपडेट रहने के लिए।

सबसे लोकप्रिय