7:23 AM | Thursday, November 30, 2023
lang logo

रीसेंट आर्टिकल्स

वाहन बिक्री, GST आंकड़े और कोरोना के रुख का बाजार पर रहेगा असर

मुंबई,01 जनवरी (वार्ता)-चीन में बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए काेरोना प्रतिबंध में ढील दिये जाने की घोषणा से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली की बदौलत बीते सप्तह 1.7 प्रतिशत की छलांग लगा चुके घरेलू शेयर बाजार पर अगले सप्ताह दिसंबर की वाहन बिक्री एवं वस्तु एवं सेवा कर (GST) आंकड़ा, रूस-यूक्रेन तनाव, कोरोना संक्रमण के प्रसार और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के रुख का असर रहेगा।
बीते सप्ताह BSE का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 995.45 अंक अर्थात 1.7 प्रतिशत की उछाल लेकर सप्ताहांत पर 60840.74 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 298.5 अंक यानी 1.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 18105.30 अंक पर रहा। समीक्षाधीन सप्ताह बीएसई की दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली की रफ्तार अधिक तेज रही।

बाजार में पिछले सप्ताह पिछले तीन सप्ताह की गिरावट पर ब्रेक लगा

इससे मिडकैप 887.71 अंक की छलांग लगाकर 25314.50 अंक और स्मॉलकैप 1674.11 अंक की उड़ान भरकर 28926.79 अंक पर पहुंच गया। विश्लेषकों के अनुसार, बाजार में पिछले सप्ताह पिछले तीन सप्ताह की गिरावट पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। दुनिया भर में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने और रूस-यूक्रेन संकट के बीच निकट भविष्य में बाजार में अस्थिरता अधिक रहने की संभावना है।
साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाला अंतिम बजट सत्र, कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के परिणाम, दिसंबर के वाहन बिक्री और GST के जारी होने वाले आंकड़ों की अगले सप्ताह बाजार की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इसके अलावा, इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और डॉलर सूचकांक भी अगले सप्ताह बाजार की दिशा निर्धारित करने वाले अन्य महत्वपूर्ण कारक होंगे।
साथ ही FII के निवेश प्रवाह पर भी बाजार की नजर रहेगी। एफआईआई ने पिछले वर्ष दिसंबर में कुल 139,091.40 करोड़ रुपये की लिवाली जबकि कुल 153,322.49 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। उन्होंने बाजार से 14,231.09 करोड़ रुपये निकाल लिए।हालांकि, इस अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की निवेश धारणा मजबूत रही है। उन्होंने बाजार में कुल 136,300.97 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि 112,141.84 करोड़ रुपये निकाल लिए, जिससे वह 24,159.13 करोड़ रुपये के लिवाल रहे।
- Advertisement -

रिलेटेड आर्टिकल्स

Latest Posts

जरुर पढ़ें

हमारा प्यार और दुआएं पंत के साथ हैं : पांड्या

मुंबई, 02 जनवरी (वार्ता): भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत...

ऑफलाइन नामांकन की अवधि दो दिसंबर तक बढ़ायी गयी

मुंबई, 01 दिसंबर (वार्ता): महाराष्ट्र चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने गुरुवार को कहा कि विभिन्न जिलों में ग्राम पंचायतों के सदस्यों के पदों के...

सुधाकर का बयान महागठबंधन की एकता के लिए घातक, जगदानंद उठाएं कदम : शिवानंद

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पूर्व मंत्री और विधायक सुधाकर सिंह की...

शाहरुख खान ने डंकी की शूटिंग पूरी की

मुंबई, 01 दिसंबर (वार्ता): बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी आने वाली फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी कर ली...

संपर्क में रहे

सभी नवीनतम समाचारों, ऑफ़र और विशेष घोषणाओं से अपडेट रहने के लिए।

सबसे लोकप्रिय