खरगोन: 01 दिसंबर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह स्थित उप जेल से आज पुताई करने के दौरान एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया। बड़वाह के थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि आज सुबह करीब 10:30 बजे कस्बे से 3 किलोमीटर दूर काट कूट फाटे स्थित उप जेल में पुताई करने के दौरान एक विचाराधीन कैदी दीवार फांद कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि फरार हुआ विचाराधीन कैदी 27 वर्षीय संजय मानकर क्षेत्र के खेड़ीहाट टांडा का निवासी है। वह अवैध शराब को लेकर आबकारी एक्ट के अंतर्गत उप जेल में निरुद्ध था। उन्होंने बताया कि टीमें गठित कर उसकी तलाश आरंभ कर दी गई है।