1:52 PM | Thursday, March 20, 2025
lang logo

रीसेंट आर्टिकल्स

राजस्थान: हनुमानगढ़ में सड़क हादसे में 4 व्यक्तियों की मौत

सड़क हादसा,02 जनवरी (वार्ता)-राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में आज दूसरे दिन दो दुर्घटना मेंं चार व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर नौरंगदेसर के पास ट्रक एवं बाइक में टक्कर होने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे यह भीषण हादसा हुआ। चारों घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मृतक और घायल पंजाब के फिरोजपुर जिले के निवासी हैं,जिनकी अभी पूरी तरह से शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल के पीछे एक ट्रॉली भी जुड़ी हुई थी। इसमें सात-आठ व्यक्ति सवार थे। पंजाब निवासी यह लोग सालासर की धार्मिक यात्रा से वापस जा रहे थे।

सुबह लगभग 10 बजे ये भीषण हादसा हुआ

हादसे की सूचना मिलते ही टाउन थाना प्रभारी सीआई दिनेश सहारण और ASI विजेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रक में सेब लगे हुए थे। ट्रक पलट गया और सेब की पेटियां हाईवे पर बिखर गईं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में करवा कर यातायात बहाल कर दिया गया है। दूसरी दुर्घटना आज सुबह लगभग 7 बजे इसी मेगा हाईवे पर रावतसर थाना क्षेत्र में ब्रह्मसर के पास हुई, जिसमें पिकअप और लोक परिवहन सेवा में टक्कर हो गयी।
इससे पिकअप वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। घायल को रावतसर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इस दुर्घटना में भी मृतक व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हुई। गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर- 1 जनवरी की रात को मेगा हाईवे पर ट्रक की कार में टक्कर लगने से पांच युवकों की मौत हो गई थी। एक युवक गंभीर घायल हो गया जो बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में उपचाराधीन है।
- Advertisement -

रिलेटेड आर्टिकल्स

Latest Posts

जरुर पढ़ें

पुलिस ने खाेए हुए मोबाइल को उनके स्वामियों को वापस दिए

Dehradun News, 02 जनवरी (वार्ता) : उत्तराखंड के देहरादून जिले में खोए हुए 252 स्मार्ट फोन को सोमवार को स्थानीय पुलिस की साइबर सेल...

गहलोत ने सूर्यनगरी एक्सप्रेस रेल हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

Suryanagari Express, जयपुर, 02 जनवरी (वार्ता) : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस रेलगाड़ी के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य रेल...

भिक्षावृत्ति मुक्त उदयपुर अभियान: 18 लोगों को रेस्क्यू कर पुनर्वास गृह भेजा

उदयपुर 01 दिसंबर (वार्ता): राजस्थान के उदयपुर में संचालित भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान के तहत अब तक 18 लोगों को रेस्क्यू कर शहर के चित्रकूट...

पन्ना में रिश्वत लेते पकड़ी गई थाना प्रभारी

पन्ना, 02 जनवरी (वार्ता) : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक थाने में पदस्थ थाना प्रभारी व एक आरक्षक को लोकायुक्त पुलिस की टीम...

बंगलादेश के सबसे बड़े पर्यटन एक्सपो की शुरूआत

ढाका, 02 दिसंबर (वार्ता): बंगलादेश के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ढाका में तीन दिवसीय पर्यटन एक्सपो शुरू किया गया है। इसका आयोजन बंगलादेशी...

संपर्क में रहे

सभी नवीनतम समाचारों, ऑफ़र और विशेष घोषणाओं से अपडेट रहने के लिए।

सबसे लोकप्रिय