Covid, 02 दिसंबर (वार्ता): देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 274 नये मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले माह की इस अवधि की तुलना में कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.93 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 95 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 4,672 रह गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 368 लोगों के मुक्त होने से कुल संख्या बढ़कर 4,41,37,617 हो गयी है और स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। इसी अवधि में कोरोना महामारी के संक्रमण से एक मरीज की जान जाने से, मृतकों का आंकड़ा 5,30,624 हो गया है।
सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में चार राज्यों में कोरोना सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है और बाकी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले घटे हैं। इनमें से कर्नाटक में छह, तेलंगाना में छह और गुजरात में दो, मिजोरम में एक कोरोना का नया मामला सामने आया है। केरल में 21 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,632 रह गयी है।
कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,53,258 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,498 है। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के छह सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,625 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,381 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,303 पर स्थिर है। महाराष्ट्र में 22 सक्रिय मामले घटकर 373 रह गये हैं।
इस दौरान 72 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,070 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,407 पर स्थिर है। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 20 सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 178 रह गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,55,932 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 हो गयी है।