10:30 AM | Tuesday, August 26, 2025
lang logo

रीसेंट आर्टिकल्स

किसान कलेवा कैंटीन संचालक को ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपए की ठगी

श्रीगंगानगर, 02 दिसंबर (वार्ता): राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में श्रीविजयनगर की अनाज मंडी में किसान कलेवा कैंटीन संचालक को दो व्यक्तियों द्वारा सरकारी पोर्टल पर शिकायत करने का भय दिखाकर ब्लैकमेल किए जाने का मामला उजागर हुआ है।

पुलिस के मुताबिक श्रीविजयनगर में वार्ड नंबर 22 निवासी राकेश कुमार चावला (50) द्वारा अदालत में दायर किए गए इस्तगासा के आधार पर बलजिंदरसिंह जटसिख निवासी चक 51 जीबी और आकाश मित्तल निवासी वार्ड नंबर 12 श्रीविजयनगर के विरुद्ध ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। परिवादी राकेश चावला के मुताबिक यह दोनों व्यक्ति दो राज्यस्तरीय समाचार पत्रों का खुद को संवाददाता बताते हैं।

- Advertisement -

इसी की आड़ में उसे ब्लैकमेल का शिकार बनाया गया।

राकेश चावला के अनुसार उसे राज्य सरकार से इस कैंटीन में खाना वितरण का कार्य मिला है। उक्त दोनों आरोपियों ने सरकारी पोर्टल 181 पर कैंटीन से संबंधित शिकायतें करने का भय दिखाया। डरा धमका कर कैंटीन में प्रति टोकन 4 रुपए 49 पैसे कमीशन लेने का शर्तनामा लिखवा लिया। उससे पांच खाली चेक भी हस्ताक्षर करवा कर ले लिए।

- Advertisement -

परिवादी का आरोप है कि यह दोनों हर महीने उससे कभी 30, कभी 35 तो कभी 45 हजार रुपए बतौर कमीशन लेते रहे। बीते 9 महीनों के दौरान उससे लगभग 3 लाख रुपए ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए। करीब 20 दिन पहले उससे एक मुफ्त 5 लाख रुपए देने की मांग की गई। यह रकम नहीं देने पर धमकाया कि वे उसके विरुद्ध सरकारी पोर्टल 181 पर शिकायत कर उसका कार्य बंद करवा देंगे।

परिवादी ने आरोप लगाया है कि दोनों एक राय होकर ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए ले चुके हैं।अब 5 लाख रुपए की अनुचित मांग कर रहे हैं। उसने 9 नवंबर को इस संबंध में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र ई-मेल द्वारा प्रेषित किया। फिर 21 नवंबर को पुलिस अधीक्षक को भी ई-मेल किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए उसे अदालत में इस्तगासा दायर करना पड़ा।अब अदालत के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 384,385 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई लालचंद के सुपुर्द की है।

- Advertisement -

रिलेटेड आर्टिकल्स

Latest Posts

जरुर पढ़ें

न्यायालय ने नोटबंदी के फैसले पर नहीं, इसकी प्रक्रिया पर की टिप्पणी : कांग्रेस

Demonetisation, 02 जनवरी (वार्ता): कांग्रेस ने कहा है कि उच्चत्तम न्यायालय ने अपने फैसले में नोटबंदी और इसके परिणाम तथा प्रभाव को लेकर कोई...

ईरान ने अमेरिका के 60 शीर्ष अधिकारियों को किया प्रतिबंधित

तेहरान 02 जनवरी (वार्ता) ईरान ने शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या में शामिल होने के आरोप में करीब 60 अमेरिकी अधिकारियों को...

आरक्षण मसले पर हंगामे के चलते कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Reservation issue, रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर को लेकर आज पक्ष विपक्ष के बीच जोरदार कहासुनी और हंगामे के कारण...

देविका वैद्या की चार साल बाद टीम में वापसी

देविका वैद्या, 02 दिसंबर (वार्ता): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 शृंखला के लिये शुक्रवार को घोषित 15-सदस्यीय स्क्वाड...

वैष्णव ने रेल हादसे के बाद घटनास्थल का लिया जायजा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान में पाली के निकट राजकियावास-बोमादड़ा रेलखंड के बीच बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी रेल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के...

संपर्क में रहे

सभी नवीनतम समाचारों, ऑफ़र और विशेष घोषणाओं से अपडेट रहने के लिए।

सबसे लोकप्रिय