4:11 PM | Tuesday, August 26, 2025
lang logo

रीसेंट आर्टिकल्स

फेड रिजर्व के सकारात्मक संकेत से गुलजार रहा शेयर बाजार

शेयर बाजार, 01 दिसंबर (वार्ता) अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी की गति धीमी रखने के संकेत से वैश्विक बाजार में आई तेजी की बदौलत स्थानीय स्तर पर आईटी, धातु, रियल्टी, टेक और कमोडिटीज समेत बारह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार लगातार छठे दिन भी गुलजार रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक SENSEX 184.54 अंक अर्थात 0.29 प्रतिशत की उछाल लेकर 63284.19 अंक के नये शिखर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 54.15 अंक की बढ़त लेकर 18812.50 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप भी 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,112.00 अंक और स्मॉलकैप 0.63 प्रतिशत की छलांग लगाकर 29,704.91 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3636 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2073 में लिवाली जबकि 1411 में बिकवाली हुई वहीं 152 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इसी तरह NSE में 23 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 27 में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक दिसंबर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को कम कर सकता है। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि मुद्रास्फीति के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। विश्लेषकों का मानना है कि पॉवेल के वक्तव्य से निवेशकों में सकारात्मक संकेत गया है। साथ ही सप्ताह भर के विरोध प्रदर्शन के बाद चीन में शीघ्र ही कोविड प्रतिबंधों में ढील दिये जाने की घोषणा होने की उम्मीद है। इन कारकों की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी रही।
इस दौरान ब्रिटेन का FTSE 0.09, जर्मनी का डैक्स 0.36, जापान का निक्केई 0.92, हांगकांग का हैंगसेंग 0.75 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45 प्रतिशत चढ़ गया। विदेशी बाजारों की तेजी से स्थानीय स्तर पर हुई लिवाली की बदौलत बीएसई के 12 समूह के शेयर हरे निशान पर रहे। इस दौरान आईटी 2.03, कमोडिटीज 1.24, सीडी 0.21, वित्तीय सेवाएं 0.16, हेल्थकेयर 0.02, इंडस्ट्रियल्स 0.74, कैपिटल गुड्स 0.86, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.33, धातु 1.75, रियल्टी 1.94, टेक 1.58 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.43 प्रतिशत मजबूत रहे।
- Advertisement -

रिलेटेड आर्टिकल्स

Latest Posts

जरुर पढ़ें

मैक्सिको में बस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत

Mexico, 01 जनवरी (वार्ता/स्पूतनिक): पश्चिमी मैक्सिको में शनिवार को एक निजी टूर बस के पलट जाने से चार बच्चों सहित 15 लोगों की मौत...

नीतीश ने नालंदा के जदयू अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर के निधन पर जताया शोक

JDU president, पटना (02 जनवरी): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर के असामयिक निधन...

राहुल की यात्रा में स्वरा भास्कर, गृह मंत्री ने उठाए सवाल

Swara Bhaskar, 01 दिसंबर (वार्ता): मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राज्य के उज्जैन जिले में...

कोटा के अनुपयोगी रोटरी फ्लाई ओवर को सब्जीमंडी एवं चौपाटी के लिए उपलब्ध करवाने की मांग

कोटा 01 दिसम्बर (वार्ता) : राजस्थान नें कोटा के नदी पार क्षेत्र कुन्हाड़ी, बालिता एवं लैंडमार्क क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक नागरिकों ने कुन्हाड़ी...

गुजरात चुनाव: खड़गे ने लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की

गुजरात चुनाव 01 दिसंबर (वार्ता): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरूवार को गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदाताओं से अधिक...

संपर्क में रहे

सभी नवीनतम समाचारों, ऑफ़र और विशेष घोषणाओं से अपडेट रहने के लिए।

सबसे लोकप्रिय