अलवर 01 जनवरी (वार्ता): राजस्थान में अलवर जिले के नौगावां थाना इलाके की ग्राम पंचायत चीडवा के गांव नारथला मे समुदाय विशेष के लोगो ने एकजुट होकर दलित समाज के लोगों पर हमला कर 15 अधिक व्यक्तियों के घायल होने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारथला गांव के सोहन लाल शेरपुर गांव में भेडों को चरा चरा रहा था। जहां किसी बात को लेकर इमरान जाति मेव ने भेड़ की पूंछ काट दी। जब सोहनलाल ने इस बात का विरोध किया तो इमरान और उसके परिजनों ने गाली गलौच की और जातिसूचक शब्द कहे। उन्होंने इस आशय की रिपोर्ट 31 दिसंबर को नौगावां थाने में भी दी गई थी। आज विशेष समुदाय के लोगों ने एक राय होकर 40 से 50 लोगों ने दलित समुदाय के लोगों पर लाठी-डंडों, फर्सी सहित अन्य हथियारों से हमला कर दिया और उनके घरों पर पत्थर बरसाए जिससे दलित समुदाय के 15 से 20 महिला एवं पुरुष बुरी तरह से घायल हो गए।
झगड़े मे विशेष समुदाय के भी 3-4 लोगों को चोट पहुंची है। नौगावां थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया की गांव नारथला मे झगड़े की सूचना मिली। दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। घायलों को स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र नौगावां लाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। गम्भीर होने पर दोनों पक्षों के 9 व्यक्तियों को अलवर रैफर कर दिया गया।
नोगामा थाना प्रभारी सुनील टाक ने बताया कि एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है जबकि दूसरे पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इस मामले में शांति भंग में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।