भोपाल, 01 जनवरी: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नववर्ष पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और देश के साथ ही मध्यप्रदेश को भी आत्मनिर्भर बनाने की अपील की।
Read: चीन में फुट बाइंडिंग का इतिहास
श्री चौहान ने नववर्ष के मौके पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया है और वे संकल्प की सिद्धि के लिए दिन रात मेहनत में जुटे हैं।
इसलिए हमें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण करना है और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए हमे सम्पूर्ण क्षमता के साथ पूरी ताकत झाेंककर काम करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे नहीं हम मिलकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाएंगे। इसलिए मेरी आपसे अपील है कि जो भी काम आपका हो या जो काम आप कर रहे हैं, वह केवल अपने लिए नहीं अपने प्रदेश के लिए भी करें, पूरी मेहनत से ईमानदारी से कर्तव्यनिष्ठा से, तभी तो आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनेगा।
आइए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए अपने आपको झोंक दें और पूरी झमता के साथ काम करे। ताकि हमारा देश भी आगे प्रधानमंत्री श्री मोदी के सपनों के अनुरूप बन सकें।
Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन